घोषणाएँ
◼ मार्च और अप्रैल के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। मई और जून: बाइबल असल में क्या सिखाती हैं? या इनमें से कोई ट्रैक्ट: यहोवा के साक्षी कौन लोग हैं?, क्या दुःख-तकलीफों का कभी अंत होगा? और क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे?
◼ इस साल स्मारक शुक्रवार, 3 अप्रैल, 2015 को मनाया जाएगा। अगर आपकी मंडली की सभाएँ शुक्रवार को होती हैं, तो स्मारक के हफ्ते में सभाओं को किसी और दिन रखना चाहिए, बशर्ते उस दिन राज-घर में किसी और मंडली की सभाएँ न हों। अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं और सभा को रद्द करना पड़े, तो प्राचीनों के निकाय का संयोजक शेड्यूल में फेरबदल कर सकता है, ताकि सेवा-सभा के जो भाग खास तौर से आपकी मंडली पर लागू होते हैं, उन्हें स्मारक से पहले या बाद की सेवा-सभा में शामिल किया जाए।