पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 इतिहास 29-32
यहोवा की उपासना में मेहनत लगती है
छपा हुआ संस्करण
हिजकियाह जोश से यहोवा की उपासना दोबारा शुरू करता है
ई.पू. 746-716
हिजकियाह का राज
निसान
निसान महीने की 1-8 तारीख: मंदिर को शुद्ध किया गया
निसान महीने की 9-16 तारीख: मंदिर को पवित्र किया गया
इसराएलियों ने प्रायश्चित किया और यहोवा की उपासना दोबारा शुरू हुई
ई.पू. 740
सामरिया का नाश
हिजकियाह सभी नेकदिल लोगों को उपासना के लिए इकट्ठा होने का संदेश भेजता है
संदेश पहुँचानेवालों को बेरशेबा से लेकर दान तक चिट्ठियाँ देने के लिए भेजा गया, जिनमें बताया गया था कि फसह का त्योहार मनाया जाएगा
कुछ लोगों ने मज़ाक उड़ाया, लेकिन कुछ लोगों ने राजा की बात मानी