5-11 सितंबर
भजन 119
गीत 48 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
‘यहोवा की व्यवस्था पर चलिए’: (10 मि.)
भज 119:1-8—सच्ची खुशी परमेश्वर की व्यवस्था पर चलने से मिलती है (प्र05 4/15 पेज 10 पै 3-4)
भज 119:33-40—परमेश्वर के वचन से हमें मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत मिलती है (प्र05 4/15 पेज 12 पै 12)
भज 119:41-48—परमेश्वर के वचन का सही ज्ञान होने से हमें प्रचार करने की हिम्मत मिलती है (प्र05 4/15 पेज 13 पै 13-14)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 119:71—दुख सहने से कैसे एक इंसान का भला हो सकता है? (प्र06 9/1 पेज 19 पै 2)
भज 119:96—इस आयत के फुटनोट में लिखे शब्दों ‘सारी पूर्णता के अंत’ का क्या मतलब है? (प्र06 9/1 पेज 19 पै 3)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 119:73-93
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयीं कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। प्रचारकों से कहिए कि वे प्रकाशन देने के दूसरे तरीके के बारे में सोचें और उसे लिख लें।
जीएँ मसीहियों की तरह
“जब कोई बच्चा दरवाज़ा खोले”: (5 मि.) भाषण।
मंडली की ज़रूरतें: (10 मि.)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 7 पै 9-17
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 23 और प्रार्थना