पाएँ बाइबल का खज़ाना | श्रेष्ठगीत 1-8
शूलेम्मिन लड़की ने रखी एक अच्छी मिसाल
उसमें ऐसी क्या बात थी, जिससे वह परमेश्वर के सेवकों के लिए एक अच्छी मिसाल ठहरी?
उसने सच्चे प्यार का इंतज़ार करके समझदारी दिखायी
वह दूसरों के कहने में आकर यूँ ही किसी को दिल नहीं दे बैठी
वह नम्र थी, अपनी मर्यादा में रहती थी और उसका चरित्र बेदाग था
कोई उसे सोना देकर या उसकी तारीफ करके उसके साथ प्यार का सौदा नहीं कर सकता था
खुद से पूछिए:
‘शूलेम्मिन लड़की का कौन-सा गुण मुझे अपने अंदर बढ़ाने की ज़रूरत है?’