पाएँ बाइबल का खज़ाना | यशायाह 43-46
यहोवा सच्ची भविष्यवाणियों का परमेश्वर है
छपा हुआ संस्करण
यहोवा ने यशायाह के ज़रिए ठीक-ठीक बताया था कि बैबिलोन को किस तरह जीत लिया जाएगा। उसने यह भविष्यवाणी इस घटना के करीब 200 साल पहले की थी।
कुसरू बैबिलोन को हराएगा
शहर के दरवाज़े के दोनों पल्ले खुले छोड़ दिए जाएँगे
फरात नदी जिससे काफी हद तक शहर की हिफाज़त होती थी, उसे ‘सुखा दिया जाएगा’