पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 25-28
यिर्मयाह की तरह साहसी बनिए
यिर्मयाह ने चेतावनी दी थी कि यरूशलेम शीलो की तरह उजड़ जाएगा
एक ज़माने में करार का संदूक, जो यहोवा की मौजूदगी की निशानी था, शीलो में हुआ करता था
यहोवा ने पलिश्ती लोगों को संदूक पर कब्ज़ा करने दिया और इसके बाद वह संदूक फिर कभी शीलो वापस नहीं लाया गया
याजकों, भविष्यवक्ताओं और सब लोगों ने यिर्मयाह को मार डालने की धमकी दी
लोगों ने यिर्मयाह को पकड़ लिया क्योंकि वह यरूशलेम और मंदिर के खिलाफ भविष्यवाणी कर रहा था
यिर्मयाह हार मानकर अपने काम से नहीं भाग गया
यहोवा ने यिर्मयाह को बचाया
यिर्मयाह हिम्मत से काम लेता रहा और यहोवा ने उसका साथ नहीं छोड़ा
परमेश्वर ने साहसी अहीकाम को उभारा कि वह यिर्मयाह को बचाए
यहोवा से मदद और हौसला पाकर यिर्मयाह 40 साल तक ऐसा संदेश सुना पाया जो ज़्यादातर लोगों को बिलकुल पसंद नहीं था