1-7 मई
यिर्मयाह 32-34
गीत 1 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“इसराएल की बहाली की निशानी”: (10 मि.)
यिर्म 32:6-9, 15—यहोवा ने यिर्मयाह को एक खेत खरीदने की हिदायत दी ताकि यह इस बात की निशानी ठहरे कि यहोवा इसराएल को दोबारा बसाएगा (इंसाइट-1 पेज 105 पै 2)
यिर्म 32:10-12—यिर्मयाह ने लेन-देन से जुड़ी सारी कानूनी कार्रवाई की (प्र07 4/1 पेज 11 पै 3)
यिर्म 33:7, 8—यहोवा ने वादा किया कि वह उन लोगों को “शुद्ध” करेगा जो बँधुआई से लौट आएँगे (जेरेमायाह पेज 152 पै 22-23)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यिर्म 33:15—दाविद के वंश का “अंकुर” कौन है? (जेरेमायाह पेज 173 पै 10)
यिर्म 33:23, 24—इन आयतों में किन ‘दो घरानों’ की बात की गयी है? (प्र07 4/1 पेज 11 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 32:1-12
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे लोगों को आपका परिवार खुश रह सकता है ब्रोशर देते वक्त उसकी पेशकश वीडियो दिखाएँ।
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (15 मि.) आप चाहें तो मंडली की ज़रूरतों के बजाय यह वीडियो दिखा सकते हैं बोलाटे जेल अधिकारी के इंटरव्यू का एक हिस्सा। फिर इस लेख में दिए ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, “बड़े-बड़े अधिकारियों के सामने खुशखबरी की पैरवी करना।” (प्र16.09 पेज 14-16)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 18 पै 20-24 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 37 और प्रार्थना