वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb17 मई पेज 3
  • 8-14 मई

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 8-14 मई
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
mwb17 मई पेज 3

8-14 मई

यिर्मयाह 35-38

  • गीत 33 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • “एबेद-मेलेक—हिम्मत और कृपा की एक मिसाल”: (10 मि.)

    • यिर्म 38:4-6—सिदकियाह इंसानों से डर गया, इसलिए उसने यिर्मयाह के दुश्‍मनों को उसे कीचड़ से भरे कुंड में फेंकने की इजाज़त दे दी ताकि वह मर जाए (इंसाइट-2 पेज 1228 पै 3)

    • यिर्म 38:7-10—एबेद-मेलेक ने यिर्मयाह की मदद करने के लिए हिम्मत से काम लिया और फौरन कदम उठाया (प्र12 5/1 पेज 31 पै 2-3, अँग्रेज़ी)

    • यिर्म 38:11-13—एबेद-मेलेक ने यिर्मयाह पर कृपा की (प्र12 5/1 पेज 31 पै 4, अँग्रेज़ी)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • यिर्म 35:19—रेकाबियों को क्यों आशीष दी गयी? (इंसाइट-2 पेज 759)

    • यिर्म 37:21—यहोवा ने कैसे यिर्मयाह की देखभाल की? इस वाकये से हमें मुश्‍किलों के दौर में कैसे हिम्मत मिल सकती है? (प्र98 1/15 पेज 18 पै 16-17; प्र95 8/1 पेज 5 पै 6-7)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 36:27–37:2

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-32—वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।

  • अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-32—पहली मुलाकात की बात को आगे बढ़ाते हुए बातचीत कीजिए और वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) यहोवा की मरज़ी पाठ 26

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 13

  • “अपने राज-घर की देखभाल कीजिए”: (15 मि.) सवाल-जवाब। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। अपने राज-घर की देखभाल कीजिए वीडियो दिखाइए और सवालों पर चर्चा कीजिए। फिर संचालन-समिति के प्रतिनिधि का एक छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए। (अगर आपकी मंडली का कोई भाई प्रतिनिधि नहीं है तो प्राचीनों के निकाय के संयोजक का इंटरव्यू लीजिए। अगर आपके राज-घर में सिर्फ आपकी मंडली की सभाएँ होती हैं तो रख-रखाव संयोजक का इंटरव्यू लीजिए।) हाल ही में राज-घर के रख-रखाव के लिए क्या किया गया है? भविष्य में क्या करने की योजना बनायी गयी है? अगर एक प्रचारक में रख-रखाव के काम से जुड़े हुनर हैं या वह ऐसे काम करनेवाले भाई-बहनों की मदद करके ये हुनर बढ़ाना चाहता है, तो उसे क्या करना चाहिए? हम सभी राज-घर की देखभाल कैसे कर सकते हैं, फिर चाहे हमारे हालात जो भी हों?

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 19 पै 1-8

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 47 और प्रार्थना

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें