3-9 जुलाई
यहेजकेल 11-14
गीत 52 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“क्या आपका दिल कोमल है?”: (10 मि.)
यहे 11:17, 18—यहोवा ने वादा किया कि सच्ची उपासना दोबारा शुरू की जाएगी (प्र07 7/1 पेज 11 पै 4)
यहे 11:19—यहोवा हमें ऐसा दिल दे सकता है जो उसका मार्गदर्शन मानने को तैयार रहता है (प्र97 5/1 पेज 20 पै 9)
यहे 11:20—यहोवा चाहता है कि हम सीखी बातों के मुताबिक काम करें
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यहे 12:26-28—इन आयतों के मुताबिक यहोवा के सेवकों पर क्या ज़िम्मेदारी आती है? (प्र07 7/1 पेज 13 पै 8)
यहे 14:13, 14—जिन सेवकों का ज़िक्र आया है, उससे हम क्या सीखते हैं? (प्र16.05 पेज 26 पै 13; प्र07 7/1 पेज 13 पै 9)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 12:1-10
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए।
जीएँ मसीहियों की तरह
अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें: (15 मि.) भाषण। अप्रैल 2016 की मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के पेज 6 में दी ज़रूरी बातों के बारे में बताइए। अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें वीडियो दिखाइए। माँ-बाप को बढ़ावा दीजिए कि वे अपने छोटे बच्चों के बैज कार्ड के पीछे अपना फोन नंबर लिखें। इससे मददगार भाई उस वक्त माता-पिता से संपर्क कर सकेंगे जब किसी वजह से उनका बच्चा खो जाएगा। सन् 2017 के क्षेत्रीय अधिवेशन के लिए सबका जोश बढ़ाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 21 पै 16-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 42 और प्रार्थना