10-16 जुलाई
यहेजकेल 15-17
गीत 11 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“क्या आप अपने वादे पूरे करते हैं?”: (10 मि.)
यहे 17:1-4—बैबिलोन ने राजा यहोयाकीन को हटाकर सिदकियाह को राजा ठहराया (प्र07 7/1 पेज 12 पै 7)
यहे 17:7, 15—सिदकियाह ने बैबिलोन से की अपनी शपथ तोड़ दी और मिस्र से संधि कर ली (प्र07 7/1 पेज 12 पै 7)
यहे 17:18, 19—यहोवा चाहता था कि सिदकियाह अपना वादा पूरा करे (प्र12 10/15 पेज 30 पै 11; प्र88 11/1 पेज 17 पै 8)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यहे 16:60—‘सदा कायम रहनेवाला करार’ क्या है और इसमें कौन शामिल है? (प्र88 11/1 पेज 17 पै 7)
यहे 17:22, 23—वह “फुनगी” कौन है जिसे यहोवा ने लगाने के बारे में कहा था? (प्र07 7/1 पेज 12 पै 7)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 16:28-42
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) कोई भी ब्रोशर इस्तेमाल कीजिए—ब्रोशर से जुड़ा कोई दिलचस्प सवाल पूछकर अपनी बातचीत शुरू कीजिए। वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) कोई भी ब्रोशर इस्तेमाल कीजिए—घर-मालिक ने जो ब्रोशर लिया था, उसमें से कोई ऐसी बात पर चर्चा कीजिए जिसमें उसे दिलचस्पी है। बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो के बारे में बताइए और चर्चा कीजिए (मगर उसे चलाइए मत)।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी पाठ 11 पै 1-2—विद्यार्थी को सभाओं में बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
जब पति-पत्नी के बीच आ जाए दूरियाँ: (10 मि.) अप्रैल 2014 की सजग होइए! के पेज 14-15 पर आधारित प्राचीन का भाषण।
यहोवा के दोस्त बनो—सच बोलिए: (5 मि.) यहोवा के दोस्त बनो—सच बोलिए वीडियो दिखाइए। इसके बाद कुछ बच्चों को मंच पर बुलाइए और उनसे वीडियो के बारे में कुछ सवाल कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 22 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 20 और प्रार्थना