17-23 जुलाई
यहेजकेल 18-20
गीत 21 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“जब यहोवा माफ करता है, तो क्या वह हमारे पापों को भूल जाता है?”: (10 मि.)
यहे 18:19, 20—यहोवा हर इंसान को उसके कामों के लिए ज़िम्मेदार ठहराता है (प्र12 7/1 पेज 18 पै 2, अँग्रेज़ी)
यहे 18:21, 22—वह पश्चाताप करनेवालों को माफ करने के लिए तैयार रहता है और फिर कभी उन पापों के लिए उन्हें सज़ा नहीं देता (प्र12 7/1 पेज 18 पै 3-7, अँग्रेज़ी)
यहे 18:23, 32—वह दुष्टों का नाश सिर्फ तभी करता जब सारी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं (प्र08 4/1 पेज 8 पै 4, अँग्रेज़ी; प्र06 12/1 पेज 28 पै 11)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यहे 18:29—इसराएलियों ने क्यों यहोवा के बारे में गलत सोच अपना ली थी? हम ऐसी गलती करने से कैसे बच सकते हैं? (प्र13 8/15 पेज 11 पै 9)
यहे 20:49—लोगों को ऐसा क्यों लगा कि यहेजकेल “पहेलियाँ बुझा रहा है” और उनके इस रवैए से हमें क्या चेतावनी मिलती है? (प्र07 7/1 पेज 14 पै 3)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 20:1-12
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-31 ट्रैक्ट—एक आयत दिखाइए और उसे समझाइए। वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-31 ट्रैक्ट—पिछली मुलाकात से चर्चा आगे बढ़ाइए। घर-मालिक से दोबारा मिलने की बुनियाद डालिए। (स-पु16.08 पेज 8 पै 2 देखिए।)
भाषण: (6 मि. या उससे कम ) प्र16.05 पेज 32—विषय: जब मंडली में किसी को बहाल करने की घोषणा की जाती है, तो भाई-बहन अपनी खुशी कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं?
जीएँ मसीहियों की तरह
“क्या आप खुद को माफ करते हैं?”: (10 मि.) चर्चा। सबसे पहले वफादारी से यहोवा के स्तर मानिए—माफ कीजिए वीडियो दिखाइए।
नौजवानों के सवाल—गलतियाँ होने पर मैं क्या करूँ?: (5 मि.) “नौजवानों के सवाल—गलतियाँ होने पर मैं क्या करूँ?” लेख पर चर्चा कीजिए, मगर इससे पहले लेख के शुरूआती भाग “आप क्या करेंगे?” की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 22 पै 9-17
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 22 और प्रार्थना