पाएँ बाइबल का खज़ाना | यहेजकेल 28-31
यहोवा ने एक पराए देश को इनाम दिया
अगर यहोवा एक पराए देश को उसका काम करने के लिए इनाम दे सकता है, तो वह अपने सेवकों को उनकी वफादारी का इनाम क्यों नहीं देगा?
बैबिलोन ने क्या किया
सोर की घेराबंदी
मैं क्या कर रहा हूँ?
मैं शैतान के खिलाफ कौन-सी लड़ाई लड़ रहा हूँ?
बैबिलोन के त्याग
घेराबंदी 13 साल तक चली और यह बहुत महँगी पड़ी
बैबिलोन के सैनिकों ने तकलीफें झेलीं
बैबिलोन को कोई मज़दूरी नहीं मिली
मेरे त्याग
यहोवा की सेवा में मैंने कौन-से त्याग किए हैं?
यहोवा ने क्या इनाम दिया
उसने मिस्र का खज़ाना दिया
यहोवा से मिले इनाम
यहोवा ने मुझे क्या इनाम दिए हैं?