11-17 सितंबर
यहेजकेल 46-48
गीत 55 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“इसराएलियों को लौटने पर क्या आशीषें मिलेंगी?”: (10 मि.)
यहे 47:1, 7-12—देश में हर तरफ फलदार पेड़ उगेंगे (प्र99 3/1 पेज 10 पै 11-12)
यहे 47:13, 14—हर परिवार को विरासत में ज़मीन मिलेगी (प्र99 3/1 पेज 10 पै 10)
यहे 48:9, 10—ज़मीन बाँटने से पहले इसका एक खास हिस्सा यहोवा को “भेंट” करने के लिए ‘अलग रखा’ जाएगा
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यहे 47:1, 8; 48:30, 32-34—बँधुआई में रहनेवाले यहूदियों ने यह उम्मीद क्यों नहीं की कि मंदिर के दर्शन की हर बात शब्द-ब-शब्द पूरी होगी? (प्र99 3/1 पेज 11 पै 14)
यहे 47:6—यहेजकेल को ‘इंसान का बेटा’ क्यों कहा गया? (इंसाइट-2 पेज 1001)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 48:13-22
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-37 ट्रैक्ट—वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-37 ट्रैक्ट—पिछली मुलाकात में आपने घर-मालिक को ट्रैक्ट दिया था। इस बार दिखाइए कि वापसी भेंट कैसे की जाती है। फिर बाइबल अध्ययन में इस्तेमाल होनेवाले किसी एक प्रकाशन के बारे में बताइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 35 पै 17—विद्यार्थी को सभाओं में बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (8 मि.) आप चाहें तो 2017 की सालाना किताब के पेज 64-65 से सीखी बातों पर चर्चा कर सकते हैं।
संगठन को मिली कामयाबी: (7 मि.) सितंबर महीने के लिए वीडियो संगठन को मिली कामयाबी दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 25 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 2 और प्रार्थना