2-8 अक्टूबर
दानियेल 7-9
गीत 43 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“दानियेल ने मसीहा के आने की भविष्यवाणी की”: (10 मि.)
दान 9:24—मसीहा के बलिदान से पापों की माफी पाना मुमकिन हुआ (इंसाइट-2 पेज 902 पै 2)
दान 9:25—मसीहा 69वें हफ्ते के आखिर में प्रकट हुआ (इंसाइट-2 पेज 900 पै 7)
दान 9:26, 27क—जब 70वाँ हफ्ता आधा बीत गया, तब मसीहा मार डाला गया (इंसाइट-2 पेज 901 पै 2, 5)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
दान 9:24—“परम-पवित्र” का अभिषेक कब किया गया? (प्र01 5/15 पेज 27)
दान 9:27—किस करार को 70वें हफ्ते के खत्म होने तक यानी ईसवी सन् 36 तक बहुतों के लिए बरकरार रखा गया? (प्र07 9/1 पेज 21 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) दान 7:1-10
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे दिलचस्पी दिखानेवालों पर जल्द-से-जल्द वापसी भेंट करें।
जीएँ मसीहियों की तरह
“शास्त्र का गहराई से अध्ययन कैसे करें?”: (15 मि.) चर्चा। परमेश्वर के वचन में खज़ाना ढूँढ़ने के लिए मदद वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 26 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 35 और प्रार्थना