23-29 अक्टूबर
होशे 8-14
गीत 153 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अपनी सबसे बढ़िया भेंट यहोवा को चढ़ाइए”: (10 मि.)
हो 14:2—हम यहोवा को ‘अपने होंठों से तारीफ के जो बोल अर्पित करते हैं,’ उन्हें वह अनमोल समझता है (प्र07 4/1 पेज 20 पै 2, अँग्रेज़ी)
हो 14:4—जो यहोवा को अपनी सबसे बढ़िया भेंट देता है, उसे वह माफ करता है, अपनी मंज़ूरी देता है और अपना दोस्त मानता है (प्र11 2/15 पेज 16 पै 15)
हो 14:9—यहोवा की राहों पर चलने से हमारा भला होता है (जेहोवाज़ डे पेज 87 पै 11)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
हो 10:12—हमें क्या करना चाहिए ताकि हम ‘अटल प्यार की फसल काट’ सकें? (प्र05 11/15 पेज 28 पै 7)
हो 11:1—यह आयत यीशु पर कैसे पूरी हुई? (प्र11 8/15 पेज 10 पै 10)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) हो 8:1-14
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-35 ट्रैक्ट का आखिरी पेज।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-35 ट्रैक्ट—पिछली मुलाकात में आपने घर-मालिक को यह ट्रैक्ट दिया था। बातचीत को आगे बढ़ाइए और जब घर-मालिक बातचीत रोकने के लिए कुछ कहता है, तो दिखाइए कि उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर का प्यार पेज 174-175 पै 13-15—इस तरह सिखाइए कि आपकी बात विद्यार्थी के दिल को छू जाए।
जीएँ मसीहियों की तरह
“हर दिन यहोवा की तारीफ कीजिए!”: (15 मि.) चर्चा। अपना हुनर यहोवा के लिए इस्तेमाल कीजिए वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 27 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 19 और प्रार्थना