30 अक्टूबर–5 नवंबर
योएल 1-3
गीत 143 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यवाणी करेंगे”: (10 मि.)
[योएल की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
योए 2:28, 29—अभिषिक्त मसीही यहोवा की तरफ से संदेश सुनाते हैं (प्र02 8/1 पेज 15 पै 4-5; जेहोवाज़ डे पेज 167 पै 4)
योए 2:30-32—सिर्फ वही लोग यहोवा के भयानक दिन से बच पाएँगे जो उसका नाम पुकारते हैं (प्र07 10/1 पेज 6 पै 6)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
योए 2:12, 13—ये आयतें सच्चा पश्चाताप के बारे में क्या सिखाती हैं? (प्र07 10/1 पेज 6 पै 9)
योए 3:14—“फैसले की घाटी” क्या है? (प्र07 10/1 पेज 6 पै 7)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) योए 2:28–3:8
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) JW.ORG संपर्क कार्ड
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) JW.ORG संपर्क कार्ड—पिछली मुलाकात में आपने यह कार्ड दिया था। बातचीत को आगे बढ़ाइए और आखिर में jw.org पर दिए एक वीडियो के बारे में बताइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर का प्यार पेज 225-226 पै 3-5
जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा परीक्षाओं में धीरज धरने में हमारी मदद करता है: (9 मि.) यहोवा मेरा दृढ़ गढ़ है वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: हेन्शल परिवार ने किन परीक्षाओं का सामना किया? माँ-बाप के विश्वास और वफादारी का बच्चों पर क्या असर हो सकता है? यहोवा आपको कैसे मज़बूत कर सकता है, जैसा उसने भाई हेन्शल को किया था?
यहोवा के दोस्त बनो—यहोवा का नाम: (6 मि.) यहोवा के दोस्त बनो—यहोवा का नाम वीडियो दिखाइए। फिर कुछ बच्चों को मंच पर बुलाइए और उनसे पूछिए: यहोवा के नाम का क्या मतलब है? यहोवा ने क्या-क्या चीज़ें बनायी हैं? यहोवा कैसे आपकी मदद कर सकता है?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 27 पै 10-18
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 28 और प्रार्थना