4-10 दिसंबर
सपन्याह 1–हाग्गै 2
गीत 151 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा के क्रोध के दिन से पहले उसकी खोज करो”: (10 मि.)
[सपन्याह की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
सप 2:2, 3—यहोवा की खोज करो, नेकी की खोज करो, दीनता की खोज करो (प्र01 2/15 पेज 18-19 पै 5-7)
[हाग्गै की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
सप 1:8—इस आयत में क्या चेतावनी दी गयी है? (प्र07 12/1 पेज 11 पै 3)
हाग 2:9—किन तरीकों से जरुबाबेल के मंदिर की शान सुलैमान के मंदिर से बढ़कर थी? (प्र07 12/1 पेज 13 पै 2)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) हाग 2:1-14
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे 2017 की सजग होइए! के अंक 6 की इलेक्ट्रॉनिक कॉपियाँ ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों में बाँटें।
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (5 मि.)
शुद्ध भाषा शांति और एकता को बढ़ावा देती है (सप 3:9): (10 मि.) 15 अगस्त, 2012 की प्रहरीदुर्ग के पेज 12 के पैराग्राफ 4 पर चर्चा। दुश्मन बने दोस्त वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 29 पै 1-10
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 5 और प्रार्थना