11-17 दिसंबर
जकरयाह 1-8
गीत 146 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“वे एक यहूदी के कपड़े का छोर पकड़ लेंगे”: (10 मि.)
[जकरयाह की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
जक 8:20-22—अलग-अलग भाषा बोलनेवाले सब राष्ट्रों में से लोग यहोवा से दया की भीख माँगने आते हैं (प्र14 11/15 पेज 27 पै 14)
जक 8:23—धरती पर जीने की आशा रखनेवाले खुशी-खुशी बचे हुए अभिषिक्त जनों का साथ देते हैं (प्र16.01 पेज 23 पै 4; प्र09 2/15 पेज 27 पै 14)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
जक 5:6-11—आज चारों तरफ की बुराई को देखते हुए हमारा क्या फर्ज़ बनता है? (प्र17.10 पेज 25 पै 18)
जक 6:1—ताँबे के दो पहाड़ किसे दर्शाते हैं? (प्र17.10 पेज 27-28 पै 7-8)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) जक 8:14-23
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सज17 अंक6 का पहला पेज—अगली मुलाकात के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सज17 अंक6—पिछली मुलाकात में आपने घर-मालिक को पत्रिका दी थी। इस बार दिखाइए कि वापसी भेंट कैसे की जाती है और अगली मुलाकात के लिए बुनियाद डालिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी पाठ 5 पै 1-2.
जीएँ मसीहियों की तरह
“प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—हरेक से बात कीजिए”: (15 मि.) चर्चा। “दुनिया के सबसे दूर के इलाकों में” प्रचार किया वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 29 पै 11-15
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 21 और प्रार्थना