18-24 दिसंबर
जकरयाह 9-14
गीत 49 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“‘पहाड़ों के बीच बनी उस घाटी’ में रहिए”: (10 मि.)
जक 14:3, 4—“गहरी घाटी” परमेश्वर से मिलनेवाली हिफाज़त को दर्शाती है (प्र13 2/15 पेज 19 पै 10)
जक 14:5—जो लोग ‘उस घाटी में भागकर पनाह लेते हैं’ और वहीं रहते हैं, उन्हें हिफाज़त मिलती है (प्र13 2/15 पेज 20 पै 13)
जक 14:6, 7, 12, 15—यहोवा की घाटी में पनाह न लेनेवालों का नाश कर दिया जाएगा (प्र13 2/15 पेज 20 पै 15)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
जक 12:3—यहोवा किस तरह ‘यरूशलेम को भारी पत्थर बना’ देगा? (अध्ययन लेख ब्रोशर 07 पेज 25 पै 9-10)
जक 12:7—यहोवा क्यों सबसे “पहले यहूदा के तंबुओं को बचाएगा”? (अध्ययन लेख ब्रोशर 07 पेज 27 पै 13)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) जक 12:1-14
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सज17 अंक6 पेज 14-15—घर-मालिक को सभाओं में बुलाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सज17 अंक6—पिछली मुलाकात में आपने इस पत्रिका के पेज 14 और 15 का इस्तेमाल करके घर-मालिक को यह पत्रिका दी थी। इस बार दिखाइए कि वापसी भेंट कैसे की जाती है और उसे हमारी सभाओं में बुलाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) यहोवा की मरज़ी पाठ 5—विद्यार्थी को सभाओं में बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
संगठन को मिली कामयाबी: (7 मि.) दिसंबर महीने के लिए वीडियो संगठन को मिली कामयाबी दिखाइए।
“हफ्ते के बीच होनेवाली सभा में कुछ नया!”: (8 मि.) चर्चा। बैतफगे, जैतून पहाड़ और यरूशलेम नाम का मूक वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 29 पै 16-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 42 और प्रार्थना