एक झलक
खुदा इंसानों को कौन-सी बरकतें देगा? क्या आप खुदा के कलाम पर यकीन कर सकते हैं? इस पत्रिका में कुछ ऐसे वादों का ज़िक्र किया गया है, जो खुदा ने इंसानों से किए हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि आप क्यों भरोसा कर सकते हैं कि ये वादे ज़रूर पूरे होंगे और खुदा से बरकतें पाने के लिए आपको क्या करना होगा।