पाएँ बाइबल का खज़ाना | मरकुस 5-6
हमारे अपने जो नहीं रहे, उन्हें यीशु ज़िंदा कर सकता है
किसी अपने की मौत होने पर हमें गहरा दुख होता है। इस वजह से हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें विश्वास नहीं है कि उन्हें ज़िंदा किया जाएगा (उत्प 23:2)
बाइबल में कुछ लोगों के बारे में बताया गया है कि जब वे मर गए, तो उन्हें ज़िंदा किया गया था। इन वाकयों पर मनन करने से हमारा विश्वास मज़बूत होगा कि मरे हुओं को ज़रूर ज़िंदा किया जाएगा
जो आज मौत की नींद सो रहे हैं, उनमें से आप किससे मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं?
उस पल के बारे में सोचिए जब आप उससे मिलेंगे। आपके मन में इसकी कैसी तसवीर आती है?