पाएँ बाइबल का खज़ाना | लूका 17-18
एहसानमंदी ज़ाहिर कीजिए
इस घटना से हम एहसान ज़ाहिर करने के बारे में क्या सीखते हैं?
यह काफी नहीं कि हमारे दिल में एहसानमंदी की भावना हो, हमें इसे ज़ाहिर भी करना चाहिए
सच्चे दिल से कदरदानी ज़ाहिर करके हम दिखाते हैं कि हम मसीही दूसरों से प्यार करते हैं। यह एक अच्छी आदत भी है
जो लोग मसीह को खुश करना चाहते हैं, उनका फर्ज़ बनता है कि वे सबसे प्यार करें और उनके भले कामों की कदर करें, फिर चाहे वे किसी भी देश, जाति या धर्म के लोग हों