19-25 नवंबर
प्रेषितों 4-5
गीत 137 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“वे निडर होकर परमेश्वर का वचन सुनाते रहे”: (10 मि.)
प्रेष 4:5-13—पतरस और यूहन्ना “कम पढ़े-लिखे, मामूली आदमी” थे, फिर भी वे धर्म-अधिकारियों और शास्त्रियों के सामने अपने विश्वास की पैरवी करने से नहीं डरे (प्र08 9/1 पेज 15, बक्स, अँग्रेज़ी; प्र08 5/15 पेज 30-31 पै 6)
प्रेष 4:18-20—पतरस और यूहन्ना को धमकाया गया, फिर भी उन्होंने प्रचार काम बंद करने से इनकार कर दिया
प्रेष 4:23-31—पहली सदी के मसीही हिम्मत के लिए यहोवा की पवित्र शक्ति पर निर्भर रहे (इंसाइट-1 पेज 128 पै 3)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
प्रेष 4:11—यीशु किस मायने में “कोने का मुख्य पत्थर” है? (इंसाइट-1 पेज 514 पै 4)
प्रेष 5:1—हनन्याह और सफीरा ने अपनी कुछ ज़मीन क्यों बेच दी? (प्र13 4/1 पेज 9 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) प्रेष 5:27-42
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्ति कोई ऐसी बात कहता है, जो अकसर आपके इलाके में लोग बातचीत रोकने के लिए कहते हैं।
दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्ति कहता है कि वह ईसाई नहीं है।
तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
जीएँ मसीहियों की तरह
“पूरी दुनिया में कार्ट लगाकर प्रचार करने के फायदे”: (15 मि.) सेवा निगरान इस भाग पर चर्चा करेगा। वीडियो दिखाइए। अगर आपकी मंडली टेबल या कार्ट लगाकर गवाही देती है, तो ये चीज़ें सबको दिखाइए। बताइए कि मंडली ने कार्ट लगाकर गवाही देने के लिए क्या इंतज़ाम किए हैं। अगर समय बचे, तो कोई अच्छा अनुभव सुनाइए या उसका अभिनय करवाइए। प्रचारकों को बताइए कि वे इस काम में हिस्सा लेने के लिए क्या कर सकते हैं।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्वास की मिसाल अध्या 21 पै 1-12
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 33 और प्रार्थना