जीएँ मसीहियों की तरह
खुशी से गीत गाकर यहोवा की तारीफ कीजिए
पौलुस और सीलास जब कैद में थे, तो उन्होंने गीत गाकर यहोवा की तारीफ की। (प्रेष 16:25) इससे उन्हें ज़रूर अपनी तकलीफें सहने की हिम्मत मिली होगी। जब हम भी मुसीबतों से गुज़रते हैं, तब सभाओं में गाए जानेवाले गीतों और ब्रॉडकास्टिंग के गीतों से हमारा हौसला बढ़ सकता है और हमें वफादार रहने की हिम्मत मिल सकती है। इससे भी बढ़कर, इन गीतों से यहोवा की महिमा होती है। (भज 28:7) हमें बढ़ावा दिया गया है कि हम कम-से-कम कुछ गीतों के बोल याद कर लें। क्या आपने ऐसा करने की कोशिश की है? हम पारिवारिक उपासना में गीतों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और इनके बोल याद कर सकते हैं।
बच्चे गाना गाकर यहोवा की महिमा करते हैं नाम का वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
राज-गीत गाने से हम पर कैसे अच्छा असर हो सकता है?
ऑडियो/वीडियो विभाग गानों की रिकॉर्डिंग करने के लिए कैसी तैयारियाँ करते हैं?
बच्चे और उनके माता-पिता रिकॉर्डिंग के लिए कैसी तैयारी करते हैं?
आपके मनपसंद राज-गीत कौन-से हैं? आपको वे गीत क्यों पसंद हैं?