वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb19 जनवरी पेज 2
  • 7-13 जनवरी

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 7-13 जनवरी
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2019
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2019
mwb19 जनवरी पेज 2

7-13 जनवरी

प्रेषितों 21-22

  • गीत 55 और प्रार्थना

  • सभा की एक झलक (3 मि. या कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • “यहोवा की मरज़ी पूरी हो”: (10 मि.)

    • प्रेष 21:8-12​—भाइयों ने पौलुस से मिन्‍नत की कि वह यरूशलेम न जाए क्योंकि वहाँ खतरा था (गवाही दो  पेज 177-178 पै 15-16)

    • प्रेष 21:13​—पौलुस ने यहोवा की मरज़ी पूरी करने की ठान ली थी (गवाही दो  पेज 178 पै 17)

    • प्रेष 21:14​—पौलुस का अटल इरादा देखकर भाइयों ने उसे रोकना छोड़ दिया (गवाही दो  पेज 178 पै 18)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • प्रेष 21:23, 24​—यरूशलेम के प्राचीनों ने पौलुस को यह निर्देश क्यों दिया, जबकि मसीहियों पर मूसा का कानून लागू नहीं था? (गवाही दो  पेज 184-185 पै 10-12)

    • प्रेष 22:16​—पौलुस को क्या करना था ताकि उसके पाप धुल जाएँ? (“उसका नाम लेकर अपने पापों को धो ले” प्रेष 22:16 अ.बाइ. नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) प्रेष 21:1-19 (जी-जान  गुण 5)a

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ: (10 मि.) चर्चा। अच्छी शुरूआत  वीडियो दिखाइए। फिर जी-जान  ब्रोशर के पाठ 1 पर चर्चा कीजिए।

  • भाषण: (5 मि. या कम) प्र10 2/1 पेज 13 पै 2–पेज 14 पै 2, अँग्रेज़ी​—विषय: क्या मसीहियों को हर हफ्ते सब्त मनाना चाहिए? (जी-जान  गुण 1)b

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 134

  • “यहोवा ने हमें बच्चों की परवरिश करना सिखाया”: (15 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज  किताब अध्या 1 पै 1-10, शासी निकाय का खत

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 70 और प्रार्थना

a b ध्यान दें: इस अंक से, हर विद्यार्थी भाग के साथ पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ (जी-जान ) ब्रोशर से एक गुण नंबर दिया जाएगा। विद्यार्थी को अपने भाग में वह गुण दर्शाना चाहिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें