जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा ने हमें बच्चों की परवरिश करना सिखाया
माता-पिता अपने बच्चों की सही तरह से परवरिश करने के बारे में अपने पिता यहोवा से क्या सीख सकते हैं? यहोवा ने हमें बच्चों की परवरिश करना सिखाया वीडियो देखिए। फिर अबिलियो और ऊला अमोरिम के बारे में नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
अबिलियो और ऊला के साथ बचपन में जो हुआ, उसकी वजह से उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश कैसे करनी चाही?
उनके बच्चों के पास बचपन की कौन-सी मीठी यादें हैं?
अबिलियो और ऊला ने व्यवस्थाविवरण 6:6, 7 को कैसे लागू किया?
उन्होंने क्यों अपने बच्चों के लिए सिर्फ नियम नहीं बनाए?
उन्होंने अपने बच्चों को सही फैसले करना कैसे सिखाया?
उन्होंने अपने बच्चों को पूरे समय की सेवा करने का बढ़ावा दिया। इसके लिए उन दोनों को कौन-से त्याग करने पड़े? (गवाही दो पेज 178 पै 19)