13-19 मई
2 कुरिंथियों 7-10
गीत 109 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“राहत सेवा”: (10 मि.)
2कुर 8:1-3—मकिदुनिया के मसीहियों ने यहूदिया के भाई-बहनों के लिए ‘अपनी हैसियत से’ बढ़कर दान दिया (प्र98 11/1 पेज 25 पै 1; राज किताब पेज 209 पै 1)
2कुर 8:4—विपत्ति के शिकार भाई-बहनों की मदद करना भी पवित्र सेवा है (राज किताब पेज 209-210 पै 4-6)
2कुर 9:7—“परमेश्वर खुशी-खुशी देनेवाले से प्यार करता है” (राज किताब पेज 196 पै 10)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
2कुर 9:15—परमेश्वर का वह “मुफ्त वरदान” क्या है “जिसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता”? (प्र16.01 पेज 12-13 पै 2)
2कुर 10:17—“यहोवा के बारे में गर्व” महसूस करने का क्या मतलब है? (सज99 8/8 पेज 20-21)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) 2कुर 7:1-12 (जी-जान गुण 12)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
पहली मुलाकात: (2 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 1)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 2)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 4)
जीएँ मसीहियों की तरह
राहत सेवा से कैरिबियन द्वीपों के मसीहियों को मदद मिली: (15 मि.) चर्चा। द्वीपों में राहत काम—प्यार बातों से नहीं, कामों से दिखाया जाता है! वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 7 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 70 और प्रार्थना