20-26 मई
2 कुरिंथियों 11-13
गीत 3 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“पौलुस के ‘शरीर में काँटा’”: (10 मि.)
2कुर 12:7—पौलुस को एक ऐसी समस्या से जूझना पड़ा जो हर वक्त उसे काँटे की तरह चुभती थी (प्र08 6/15 पेज 3-4)
2कुर 12:8, 9—पौलुस ने यहोवा से बिनती की कि वह यह काँटा निकाल दे, लेकिन यहोवा ने उसे नहीं निकाला (प्र07 1/1 पेज 16-17 पै 17-18)
2कुर 12:10—पौलुस यहोवा की पवित्र शक्ति पर निर्भर रहा, इसलिए वह यहोवा की सेवा अच्छी तरह कर पाया (प्र18.01 पेज 9 पै 8-9)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
2कुर 12:2-4—‘तीसरा स्वर्ग’ और “फिरदौस” क्या हो सकता है? (प्र18.12 पेज 8 पै 10-12)
2कुर 13:12—“पवित्र चुंबन” का शायद क्या मतलब है? (इंसाइट-2 पेज 177)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) 2कुर 11:1-15 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
दूसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 2)
दूसरी मुलाकात: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर सिखाती है किताब के बारे में बताइए। (जी-जान गुण 4)
जीएँ मसीहियों की तरह
“‘शरीर में काँटा’ होने पर भी आप बहुत कुछ कर सकते हैं!”: (15 मि.) चर्चा। “अंधों की आँखें खोली जाएँगी” वीडियो दिखाइए। बताइए कि जो नेत्रहीन हैं और जिन्हें देखने में तकलीफ होती है, उनके लिए 47 भाषाओं में ब्रेल और दूसरे फॉरमैट में प्रकाशन उपलब्ध हैं। प्रचारक साहित्य सेवक से इनकी गुज़ारिश कर सकते हैं। सबको बढ़ावा दीजिए कि वे मंडली में और प्रचार के इलाके में उन लोगों की मदद करें जिन्हें देखने में तकलीफ होती है।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 7 पै 10-18, बक्स “डब्ल्यू.बी.बी.आर. के कार्यक्रम” और “एक यादगार अधिवेशन”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 10 और प्रार्थना