जीएँ मसीहियों की तरह
‘शरीर में काँटा’ होने पर भी आप बहुत कुछ कर सकते हैं!
इन आखिरी दिनों में परमेश्वर के सब लोगों को ऐसी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं जो काँटों की तरह चुभती हैं। (2ती 3:1) हम कैसे यहोवा पर निर्भर रह सकते हैं और इन समस्याओं का अच्छी तरह सामना कर सकते हैं? “अंधों की आँखें खोली जाएँगी” वीडियो देखिए और जानिए कि तलिता अलनाशी और उसके माता-पिता ने अपने हालात का सामना करने के लिए क्या किया। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
तलिता के ‘शरीर का काँटा’ क्या है?
बाइबल में बताए किन वादों पर मनन करने की वजह से तलिता और उसके माता-पिता सही नज़रिया बनाए रख पाते हैं?
तलिता के ऑपरेशन के बाद उसके माता-पिता किस तरह यहोवा पर निर्भर रहे?
तलिता के माता-पिता ने कैसे संगठन के प्रकाशनों की मदद से उसके दिल में यहोवा के लिए प्यार बढ़ाया?
किन बातों से पता चलता है कि तलिता अपने ‘शरीर के काँटे’ के बावजूद तरक्की कर रही है?
तलिता के बारे में जानने से आपको कैसे हिम्मत मिली?