पाएँ बाइबल का खज़ाना | कुलुस्सियों 1-4
पुरानी शख्सियत उतार फेंकिए, नयी शख्सियत पहन लीजिए
जब आपने सच्चाई अपनायी थी, तो क्या आपने अपनी शख्सियत में बड़े-बड़े बदलाव किए थे? आप यकीन रख सकते हैं कि ये बदलाव देखकर यहोवा बहुत खुश हुआ होगा। (यहे 33:11) लेकिन अगर हम नयी शख्सियत पहने रहना चाहते हैं और पुरानी शख्सियत की आदतों से दूर रहना चाहते हैं, तो हमें लगातार मेहनत करनी होगी। नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए और जानिए कि आप किन मामलों में सुधार कर सकते हैं:
अगर किसी ने पहले मेरे बारे में बुरा-भला कहा था या मेरे साथ नाइंसाफी की थी, तो क्या मैं अब भी उससे नाराज़ हूँ?
क्या मैं उस वक्त भी सब्र रखता हूँ जब मैं जल्दी में होता हूँ या थका हुआ होता हूँ?
अगर मेरे मन में कोई अनैतिक खयाल आए, तो क्या मैं उसे फौरन मन से निकाल देता हूँ?
क्या मैं किसी जाति या देश के लोगों के बारे में गलत सोच रखता हूँ?
क्या मैंने हाल ही में किसी से बेरुखी से बात की या अपना आपा खो दिया?