पाएँ बाइबल का खज़ाना | याकूब 1-2
पाप और मौत की राह पर जाने से खबरदार रहिए
जब आपके मन में गलत इच्छा पनपती है तो ये कदम उठाइए:
अपना ध्यान किसी और बात पर लगाने की कोशिश कीजिए।—फिल 4:8
सोचिए कि गलत इच्छा को पूरा करने का क्या अंजाम हो सकता है।—व्य 32:29
प्रार्थना कीजिए।—मत 26:41
अगर आपके मन में कोई गलत खयाल आए, तो आप हौसला बढ़ानेवाली कौन-सी बातों के बारे में सोच सकते हैं?