वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb19 अक्टूबर पेज 5
  • पवित्र चालचलन और गहरे आदर से अपने साथी का दिल जीतिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • पवित्र चालचलन और गहरे आदर से अपने साथी का दिल जीतिए
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2019
  • मिलते-जुलते लेख
  • अपने साथी के साथ इज़्ज़त से पेश आना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2012
  • शादीशुदा ज़िंदगी को खुशहाल बनाने के लिए परमेश्‍वर से मदद माँगिए
    आपका परिवार खुश रह सकता है
  • एक-दूसरे के वफादार बने रहिए
    आपका परिवार खुश रह सकता है
  • अपने रिश्‍तेदारों के साथ शांति कैसे बनाए रखें
    आपका परिवार खुश रह सकता है
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2019
mwb19 अक्टूबर पेज 5

जीएँ मसीहियों की तरह

पवित्र चालचलन और गहरे आदर से अपने साथी का दिल जीतिए

जो पत्नियाँ साक्षी बनती हैं, वे अकसर अच्छे चालचलन से अपने पति को सच्चाई की तरफ खींचती हैं। लेकिन यह हमेशा आसान नहीं होता। कुछ साक्षियों को शायद सालों मुश्‍किलों का सामना करना पड़े। (1पत 2:21-23; 3:1, 2) अगर आप भी ऐसे हालात से गुज़र रहे हैं, तो भलाई से बुराई को जीतते रहिए। (रोम 12:21) बातों से ज़्यादा आपके कामों का आपके साथी पर अच्छा असर पड़ सकता है।

किसी भी मामले को अपने साथी के नज़रिए से देखने की कोशिश कीजिए। (फिल 2:3, 4) करुणा और हमदर्दी से पेश आइए। पत्नी होने के नाते अपनी ज़िम्मेदारियाँ अच्छी तरह निभाइए, ऐसा करते वक्‍त अपने पति के साथ आदर से पेश आइए। उसकी बात ध्यान से सुनिए। (याकू 1:19) सब्र दिखाइए और अपने पति को अपने प्यार का यकीन दिलाते रहिए। भले ही आपका साथी आपके साथ आदर और कृपा से पेश न आए, लेकिन यहोवा की नज़र में आपकी वफादारी अनमोल है।—1पत 2:19, 20.

यहोवा हमें अपना बोझ उठाने की ताकत देता है  वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:

  • ग्रेस ली की शादीशुदा ज़िंदगी के शुरूआती साल कैसे थे?

  • किस बात ने उसे सच्चाई की तरफ खींचा?

  • बपतिस्मे के बाद इस बहन ने मुश्‍किलों का सामना कैसे किया?

  • बहन ने अपने पति के बारे में यहोवा से क्या प्रार्थना की?

  • पवित्र चालचलन और गहरे आदर की वजह से बहन ली को कौन-सी आशीषें मिलीं?

तसवीरें: ‘यहोवा हमें अपना बोझ उठाने की ताकत देता है’ वीडियो की कुछ तसवीरें जो ग्रेस ली के जीवन के बारे में हैं। 1. ग्रेस बाहर रो रही है। 2. एक बहन ग्रेस को बाइबल सिखा रही है। 3. ग्रेस और उसके बच्चे अपने रेस्तराँ से निकलकर सभा के लिए जा रहे हैं। 4. राज-घर में ग्रेस अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ है।

पवित्र चालचलन और गहरे आदर का ज़बरदस्त असर होता है!

शायद आपका पति मसीही है लेकिन वह यहोवा की उपासना करने में अगुवाई नहीं लेता। लेकिन अगर आपका चालचलन पवित्र होगा और आप उसका गहरा आदर करेंगी, तो उस पर अच्छा असर हो सकता है। “कुछ बोले बिना ही”  अपने साथी का हौसला बढ़ाइए  वीडियो देखिए।

एक बहन अपने पति को देख रही है, जो निष्क्रिय है
    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें