पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रकाशितवाक्य 7-9
यहोवा एक बड़ी भीड़ को आशीष देता है
यहोवा बड़ी भीड़ को क्यों आशीष देता है?
वह “[यहोवा की] राजगद्दी के सामने,” खड़ी है यानी वह यहोवा की हुकूमत का पूरा-पूरा साथ देती है
वह “सफेद चोगे” पहने हुए है, जिसका मतलब है कि मसीह के बलिदान पर विश्वास करने की वजह से अब वह यहोवा की नज़र में शुद्ध और नेक है
वह ‘दिन-रात मंदिर में पवित्र सेवा,’ करती है यानी वह यहोवा की उपासना में लगी हुई है और बहुत मेहनत करती है
बड़ी भीड़ का भाग बनने के लिए मुझे क्या करना होगा?