30 दिसंबर, 2019–5 जनवरी, 2020
प्रकाशितवाक्य 20-22
गीत 146 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“देख! मैं सबकुछ नया बना रहा हूँ”: (10 मि.)
प्रक 21:1—“पुराना आकाश और पुरानी पृथ्वी मिट चुके थे” (रेवलेशन पेज 301 पै 2)
प्रक 21:3, 4—“पिछली बातें खत्म हो चुकी हैं” (प्र14 1/1 पेज 11 पै 2-4)
प्रक 21:5—यहोवा के वादे भरोसे के लायक हैं (प्र03 8/1 पेज 12-13 पै 14)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
प्रक 20:5—किस मायने में “बाकी मरे हुए” 1,000 साल के आखिर में ज़िंदा होंगे? (इंसाइट-2 पेज 249 पै 2; रेवलेशन पेज 290 पै 15)
प्रक 20:14, 15—“आग की झील” क्या है? (इंसाइट-2 पेज 189-190)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) प्रक 20:1-15 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
चौथी मुलाकात: (3 मि. या कम) कोई आयत चुनिए और सभा का निमंत्रण पत्र दीजिए। (जी-जान गुण 3)
चौथी मुलाकात: (4 मि. या कम) कोई आयत चुनिए और अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 9)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) यहोवा की मरज़ी पाठ 12 (जी-जान गुण 6)
जीएँ मसीहियों की तरह
“प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—ज़रूरत के हिसाब से फेरबदल कीजिए”: (15 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 17 पै 10-18
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 97 और प्रार्थना