17-23 फरवरी
उत्पत्ति 18-19
गीत 1 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“‘सारी दुनिया का न्याय करनेवाला’ सदोम और अमोरा का नाश करता है”: (10 मि.)
उत 18:23-25—अब्राहम को पूरा भरोसा था कि यहोवा हमेशा सच्चा न्याय करता है (प्र17.04 पेज 18 पै 1)
उत 18:32—यहोवा ने अब्राहम को यकीन दिलाया कि अगर सदोम में दस नेक लोग भी होंगे, तो वह शहर का नाश नहीं करेगा (प्र18.08 पेज 30 पै 4)
उत 19:24, 25—यहोवा ने सदोम और अमोरा का नाश किया, क्योंकि वहाँ के लोग दुष्ट थे (प्र10 11/15 पेज 26 पै 12)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
उत 18:1, 22—यहोवा कैसे “अब्राहम के सामने प्रकट हुआ” और ‘उसके संग रहा’? (प्र88 5/15 पेज 23 पै 4-5, अँग्रेज़ी)
उत 19:26—लूत की पत्नी क्यों “नमक का खंभा बन गयी”? (प्र19.06 पेज 20 पै 3)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 18:1-19 (जी-जान गुण 12)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: प्रचारक ने आयत का सही परिचय कैसे दिया? उसने किस तरह आयत से मिलनेवाली सीख बतायी?
दूसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 6)
दूसरी मुलाकात: (5 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर सिखाती है किताब पेश कीजिए और पेज 98 पर दी तसवीर पर चर्चा कीजिए। (जी-जान गुण 9)
जीएँ मसीहियों की तरह
“क्या आप रोज़ाना बाइबल वचनों से फायदा पा रहे हैं?”: (15 मि.) चर्चा। दुनिया से प्यार मत करो (1यूह 2:15) वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 20 पै 7-16, बक्स “राहत काम करनेवालों के लिए एक और मदद”
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 124 और प्रार्थना