4-10 मई
उत्पत्ति 36-37
गीत 114 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यूसुफ अपने भाइयों की जलन का शिकार हुआ”: (10 मि.)
उत 37:3, 4—यूसुफ के भाई उससे नफरत करते थे, क्योंकि वह उनके पिता का चहेता था (प्र14 8/1 पेज 12-13, अँग्रेज़ी)
उत 37:5-9, 11—यूसुफ ने जो सपने बताए, उस वजह से उसके भाई उससे और भी जलने लगे (प्र14 8/1 पेज 13 पै 2-4, अँग्रेज़ी)
उत 37:23, 24, 28—यूसुफ के भाइयों ने जलन के मारे उसके साथ बहुत बुरा सलूक किया
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
उत 36:1—एसाव को एदोम नाम भी क्यों दिया गया? (इंसाइट-1 पेज 678)
उत 37:29-32—यूसुफ के भाइयों ने याकूब को उसका चोगा क्यों दिखाया, जो फटा हुआ और खून से सना हुआ था? (इंसाइट-1 पेज 561-562)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 36:1-19 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ: (10 मि.) चर्चा। समझने में आसान वीडियो दिखाइए। फिर जी-जान ब्रोशर से गुण 17 पर चर्चा कीजिए।
भाषण: (5 मि. या कम) प्र02 10/15 पेज 30-31; नयी दुनिया अनुवाद अति. क1, पेज 2135 पै 4—विषय: मसीहियों में परमेश्वर के लिए जलन या जोश क्यों होना चाहिए? (जी-जान गुण 6)
जीएँ मसीहियों की तरह
“क्या आप तैयार हैं?”: (15 मि.) एक प्राचीन इस भाग पर चर्चा करेगा। क्या आप कुदरती आफत का सामना करने के लिए तैयार हैं? वीडियो दिखाइए। इस बारे में अगर शाखा दफ्तर और प्राचीनों के निकाय ने कुछ हिदायतें दी हैं, तो उन्हें दोहराइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बच्चों को सिखाइए कहानी 3
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 32 और प्रार्थना