18-24 मई
उत्पत्ति 40-41
गीत 8 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा ने यूसुफ को छुड़ाया”: (10 मि.)
उत 41:9-13—फिरौन को यूसुफ के बारे में बताया गया (प्र15 2/1 पेज 14 पै 4-5, अँग्रेज़ी)
उत 41:16, 29-32—यहोवा ने यूसुफ को फिरौन के सपनों का मतलब बताया (प्र15 2/1 पेज 14-15, अँग्रेज़ी)
उत 41:38-40—फिरौन के बाद यूसुफ मिस्र का सबसे बड़ा अधिकारी बन गया (प्र15 2/1 पेज 15 पै 3, अँग्रेज़ी)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
उत 41:14—फिरौन के सामने जाने से पहले यूसुफ ने अपनी हजामत क्यों बनायी? (प्र15 11/1 पेज 9 पै 1-3, अँग्रेज़ी)
उत 41:33—यूसुफ ने जिस तरह फिरौन से बात की, उससे हम क्या सीख सकते हैं? (प्र09 11/15 पेज 28 पै 14)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) उत 40:1-23 (जी-जान गुण 2)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: किस बात से पता चलता है कि पति-पत्नी ने साथ मिलकर इस वापसी भेंट के लिए तैयारी की थी? भाई ने किस तरह आयत से मिलनेवाली सीख बतायी?
दूसरी मुलाकात: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 11)
दूसरी मुलाकात: (5 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर प्रकाशनों के पिटारे में से कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 13)
जीएँ मसीहियों की तरह
“यूसुफ की तरह बनिए—नाइंसाफियों के बावजूद धीरज रखिए”: (6 मि.) यहोवा के दोस्त बनो—धीरज रखो नाइंसाफियों के बावजूद वीडियो दिखाइए। फिर बच्चों को मंच पर बुलाइए और उनसे पूछिए: सोनू और रिंकी के साथ क्या बुरा सलूक किया गया? उन्होंने यूसुफ की कहानी से क्या सीखा होगा?
मंडली की ज़रूरतें: (9 मि.)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बच्चों को सिखाइए कहानी 5
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 133 और प्रार्थना