29 जून–5 जुलाई
निर्गमन 4-5
गीत 3 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“तू बात कर, मैं तेरी मदद करूँगा”: (10 मि.)
निर्ग 4:10, 13—मूसा को लगा कि उसे जो ज़िम्मेदारी दी गयी है, उसके वह काबिल नहीं है (प्र10 10/15 पेज 14)
निर्ग 4:11, 12—यहोवा ने मूसा को भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगा (प्र14 4/15 पेज 9 पै 5-6)
निर्ग 4:14, 15—यहोवा ने मूसा की मदद करने के लिए हारून को भेजा (प्र10 10/15 पेज 14)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 4:24-26—सिप्पोरा ने यहोवा को “खून का दूल्हा” क्यों कहा होगा? (प्र04 3/15 पेज 28 पै 4)
निर्ग 5:2—फिरौन किस मायने में यहोवा को नहीं जानता था? (इंसाइट-2 पेज 12 पै 5)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 4:1-17 (जी-जान गुण 12)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर व्यक्ति को सभा में बुलाइए। (जी-जान गुण 2)
वापसी भेंट: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 4)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) सिखाती है पेज 100 पै 15-16 (जी-जान गुण 8)
जीएँ मसीहियों की तरह
“‘गवाही कैसे दें’ का अच्छा इस्तेमाल कीजिए”: (5 मि.) चर्चा।
“आप प्रचार करने और सिखाने के काबिल हैं!”: (10 मि.) चर्चा। हिम्मतवाले प्रचारक बनिए वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बच्चों को सिखाइए कहानी 14
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 22 और प्रार्थना