6-12 जुलाई
निर्गमन 6-7
गीत 150 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अब तू देखना मैं फिरौन का क्या करता हूँ”: (10 मि.)
निर्ग 6:1—मूसा ने अपनी आँखों से यहोवा का “शक्तिशाली हाथ” देखा
निर्ग 6:6, 7—इसराएलियों को गुलामी से आज़ाद किया गया (इंसाइट-2 पेज 436 पै 3)
निर्ग 7:4, 5—फिरौन और मिस्रियों को मानना पड़ा कि यहोवा ही सच्चा परमेश्वर है (इंसाइट-2 पेज 436 पै 1-2)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 6:3—यहोवा ने किस मायने में अपना नाम अब्राहम, इसहाक और याकूब पर ज़ाहिर नहीं किया? (इंसाइट-1 पेज 78 पै 3-4; प्र04 3/15 पेज 25 पै 6)
निर्ग 7:1—मूसा किस तरह फिरौन के लिए “परमेश्वर जैसा” बना और हारून को मूसा का “भविष्यवक्ता” क्यों कहा गया? (इंसाइट-2 पेज 435 पै 5)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 6:1-15 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ: (10 मि.) चर्चा। दिलों को उभारिए वीडियो दिखाइए। फिर जी-जान ब्रोशर से गुण 19 पर चर्चा कीजिए।
भाषण: (5 मि. या कम) प्र15 1/15 पेज 9 पै 6-7—विषय: हर दिन यहोवा का धन्यवाद करें (जी-जान गुण 19)
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (15 मि.)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) 10 सवाल ब्रोशर, सवाल 1
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 127 और प्रार्थना