पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 23-24
भीड़ के पीछे-पीछे मत जाइए
बीते ज़माने में यहोवा ने अपने लोगों से कहा था कि वे भीड़ के दबाव में आकर न्यायिक मामलों में झूठी गवाही न दें। इसके अलावा, उसने न्यायियों से कहा था कि वे दूसरों के कहने पर गलत फैसले न करें। आज हम भी इस सिद्धांत को ध्यान में रख सकते हैं, क्योंकि दुनिया के लोग चाहते हैं कि हम उनकी तरह सोचें और काम करें।—रोम 12:2.
आगे बताए मामलों में भीड़ के पीछे जाना क्यों समझदारी नहीं होगी?
जब आप कोई अफवाह सुनें
जब कपड़े खरीदने, बाल बनाने या मनोरंजन करने की बात आए
जब दूसरी जाति, संस्कृति या तबके के लोगों के बारे में राय कायम करने या उनसे व्यवहार करने की बात आए