26 अक्टूबर–1 नवंबर
निर्गमन 37-38
गीत 43 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“पवित्र डेरे में वेदियों की भूमिका”: (10 मि.)
निर्ग 37:25—धूप की वेदी पवित्र भाग में थी (प्र03 2/15 पेज 28 पै 5)
निर्ग 37:29—पवित्र धूप मसालों के उम्दा मिश्रण से बनाया जाता था (इंसाइट-1 पेज 1195)
निर्ग 38:1—होम-बलि की वेदी आँगन में थी (निर्ग 40:6, 29; इंसाइट-1 पेज 82 पै 1)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 37:1, 10, 25—पवित्र डेरा बबूल की लकड़ी से क्यों बनाया गया था? (इंसाइट-1 पेज 36)
निर्ग 38:8—पुराने ज़माने के आईने आज के आईनों से कैसे अलग थे? (प्र15 4/1 पेज 15 पै 4, अँग्रेज़ी)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 37:1-24 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 3)
वापसी भेंट: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर व्यक्ति ने जिस विषय पर बात की, उससे जुड़ी हाल की कोई पत्रिका दीजिए। (जी-जान गुण 12)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) सिखाती है पेज 199 पै 8-9 (जी-जान गुण 7)
जीएँ मसीहियों की तरह
मंडली की ज़रूरतें: (5 मि.)
“परमेश्वर के राज का ऐलान करने के लिए नवंबर में खास अभियान”: (10 मि.) चर्चा। नवंबर के लिए पहली मुलाकात का वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि. या कम) परिवार खुश रह सकता है भाग 7
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 134 और प्रार्थना