पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 39-40
मूसा ने वैसा ही किया जैसा यहोवा ने कहा
यहोवा ने मूसा को बताया था कि पवित्र डेरा और उसकी चीज़ें कैसे बनायी जानी हैं। मूसा ने ठीक वैसा ही किया। आज भी यहोवा अपने संगठन के ज़रिए हमें कई हिदायतें देता है। कई बार हमें शायद लगे कि उन्हें मानना इतना ज़रूरी नहीं या हमें समझ में न आए कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है। लेकिन ऐसे में भी हमें बिना देर किए वे बातें माननी चाहिए।—लूक 16:10.
हमें उन हिदायतों को क्यों मानना चाहिए, जो . . .
प्रचार की सभाओं में दी जाती हैं?
इलाज से जुड़े मामलों के बारे में दी जाती हैं?
प्राकृतिक विपत्तियों से बचने के लिए दी जाती हैं?