जीएँ मसीहियों की तरह
खुशखबरी सुनाइए कि नयी दुनिया आनेवाली है!
नवंबर में हम यह खुशखबरी सुनाने की खास कोशिश करेंगे कि नयी दुनिया जल्द आनेवाली है। (भज 37:10, 11; प्रक 21:3-5) इस अभियान में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए अपने काम-काज में कुछ फेरबदल कीजिए। अगर आप नवंबर में सहयोगी पायनियर सेवा करेंगे, तो आप चाहे तो 30 घंटे प्रचार कर सकते हैं या 50 घंटे।
नयी दुनिया के बारे में कोई आयत सोचकर रखिए ताकि आप ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को बता सकें। सोचिए कि आपके इलाके के लोगों को कौन-सी आयत दिलचस्प लगेगी। अगर पहली मुलाकात में कोई दिलचस्पी दिखाए, तो उसे जनता के लिए प्रहरीदुर्ग अंक 2, 2021 दीजिए। फिर जितनी जल्दी हो सके उससे वापसी भेंट कीजिए और खुशी से जीएँ हमेशा के लिए! ब्रोशर से बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए। अगर हम “अच्छी बातों की खुशखबरी” सुनाने में पूरी तरह लग जाएँ, तो हमें बहुत खुशी मिलेगी।—यश 52:7.
जब दुनिया होगी नयी इस ब्रॉडकास्टिंग के गाने का वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
वह छोटी लड़की किस खूबसूरत ज़िंदगी के बारे में कल्पना कर रही है?
नयी दुनिया में मिलनेवाली किन आशीषों के लिए आप खास तौर से इंतज़ार कर रहे हैं?
नयी दुनिया के बारे में मनन करने से आप क्यों नवंबर के अभियान में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेना चाहेंगे?—लूक 6:45