पाएँ बाइबल का खज़ाना
क्या आप अपनी गलतियों से सीखते हैं?
[1 राजा की किताब पर एक नज़र वीडियो दिखाइए।]
अदोनियाह ने राजगद्दी हड़पने की कोशिश की। लेकिन सुलैमान ने उसे माफ कर दिया (1रा 1:5, 52, 53; इंसाइट-2 पेज 987 पै 4)
अदोनियाह ने अपनी गलती से सबक नहीं सीखा और इसका बुरा अंजाम भुगता (1रा 2:15-17, 22, 23; इंसाइट-1 पेज 49)
एक समझदार इंसान न सिर्फ अपनी गलतियों से बल्कि दूसरों की गलतियों से भी सीखता है।—1कुर 10:11.