जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप ध्यान देते हैं कि यहोवा कैसे आपकी प्रार्थनाओं का जवाब देता है?
बीते ज़माने में यहोवा के कई सेवकों ने उसे अपनी परेशानी बतायी। हम बाइबल में पढ़ सकते हैं कि उन्होंने यहोवा से क्या प्रार्थना की और यहोवा ने कैसे जवाब दिया। जब उन्होंने ध्यान दिया कि यहोवा ने कैसे उनकी मदद की, तो ज़रूर उनका विश्वास बढ़ा होगा। उसी तरह, हमें भी सीधे-सीधे यहोवा को अपनी परेशानी बतानी चाहिए और फिर ध्यान देना चाहिए कि वह किस तरह हमें जवाब देता है। कई बार शायद यहोवा हमारी प्रार्थना का वही जवाब न दे जो हमने सोचा था। ऐसा भी हो सकता है कि हमने जो माँगा था, उससे कहीं बढ़कर वह हमें दे। (2कुर 12:7-9; इफ 3:20) यहोवा किस तरह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब देता है?
वह मुश्किलों का सामना करने के लिए हमें हिम्मत और ताकत देता है। वह विश्वास बढ़ाने में भी हमारी मदद करता है।—फिल 4:13
वह हमें सही फैसले लेने के लिए बुद्धि देता है।—याकू 1:5
वह कोई काम करने के लिए हममें इच्छा पैदा करता है और ताकत देता है।—फिल 2:13
जब हम परेशान होते हैं, तो वह हमें मन की शांति देता है।—फिल 4:6, 7
वह दूसरों के ज़रिए हमारी मदद करता है और हमारा हौसला बढ़ाता है।—1यूह 3:17, 18
जिनके लिए हम प्रार्थना करते हैं, वह उनकी मदद करता है।—प्रेष 12:5, 11
यहोवा ‘प्रार्थना का सुननेवाला’ है वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
अगर खराब सेहत की वजह से हम ज़्यादा कुछ नहीं कर पाते, तो भाई शीमीज़ू की मिसाल पर ध्यान देने से हमें कैसे हिम्मत मिलेगी?
हम भाई शीमीज़ू की तरह क्या-क्या कर सकते हैं?