5-11 सितंबर
1 राजा 9-10
गीत 10 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा की बुद्धि के लिए उसकी तारीफ कीजिए”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
1रा 10:10, 14—हम कैसे जानते हैं कि राजा सुलैमान के पास सच में इतना सोना था? (प्र08 11/1 पेज 22 पै 4-6, अँग्रेज़ी)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) 1रा 10:1-13 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर
पहली मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) चर्चा। पहली मुलाकात: खुशहाल ज़िंदगी—भज 37:29 वीडियो दिखाइए। जब-जब वीडियो में सवाल आएँ, तो वीडियो रोकिए और सवाल कीजिए।
पहली मुलाकात: (3 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में “बाइबल अध्ययन शुरू करने का अभियान” भाग में जो सुझाव दिया गया है, उसे अपनाकर बात शुरू कीजिए। (जी-जान गुण 1)
पहली मुलाकात: (5 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में “बाइबल अध्ययन शुरू करने का अभियान” भाग में जो सुझाव दिया गया है, उसे अपनाकर बात शुरू कीजिए। (जी-जान गुण 13)
जीएँ मसीहियों की तरह
“JW.ORG पर पाएँ बुद्धि-भरी सलाह”: (8 मि.) चर्चा। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे jw.org पर जाएँ। उसमें बाइबल से बताया गया है कि हर दिन आनेवाली समस्याओं का सामना हम कैसे कर सकते हैं।
मंडली की ज़रूरतें: (7 मि.)
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) खुशी पाठ 18 मुद्दा 6-7 और अब तक हमने सीखा, आप क्या कहेंगे और लक्ष्य
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 106 और प्रार्थना