24-30 अक्टूबर
2 राजा 1-2
गीत 79 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“प्रशिक्षण के बारे में बढ़िया सीख”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
2रा 2:11—जब एलियाह “एक आँधी में आसमान की तरफ ऊपर” गया तो वह असल में कहाँ गया? (प्र05 8/1 पेज 9 पै 1)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) 2रा 2:1-10 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में जिस विषय पर सुझाव दिया गया है, उसी पर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 12)
वापसी भेंट: (4 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में जिस विषय पर सुझाव दिया गया है, उसी पर बात आगे बढ़ाइए। (जी-जान गुण 13)
बाइबल अध्ययन: (5 मि.) खुशी पाठ 7 अब तक हमने सीखा, आप क्या कहेंगे और लक्ष्य (जी-जान गुण 14)
जीएँ मसीहियों की तरह
“खुशी से जीएँ हमेशा के लिए! किताब की खासियतें”: (15 मि.) चर्चा। एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो खुशी से जीएँ किताब से किसी का अध्ययन चला रहा है। उससे पूछिए: इस किताब की कौन-सी बातें आपको अच्छी लगीं? जब आप अपने विद्यार्थी को इसमें बताए वीडियो दिखाते हैं और उसके मन की बात जानने के लिए जो सवाल दिए गए हैं वे पूछते हैं, तो उसे कैसा लगता है?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) खुशी पाठ 24
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 66 और प्रार्थना