20-26 फरवरी
1 इतिहास 17-19
गीत 110 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“उम्मीदें पूरी न होने पर भी खुश रहिए”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
1इत 17:16-18—दाविद की तरह हम किस बात का यकीन रख सकते हैं? (प्र20.02 पेज 12, बक्स)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) 1इत 18:1-17 (जी-जान गुण 2)
बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में जिस विषय पर सुझाव दिया गया है, उसी पर बातचीत शुरू कीजिए। (जी-जान गुण 17)
वापसी भेंट: (4 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में जिस विषय पर सुझाव दिया गया है, उसी पर बात आगे बढ़ाइए। ऐसा दिखाइए कि आपकी व्यक्ति से कई बार बातचीत हो चुकी है और वह और जानना चाहता है। उसे प्रकाशनों के पिटारे में से कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 3)
बाइबल अध्ययन: (5 मि.) खुशी पाठ 09 मुद्दा 4 (जी-जान गुण 9)
जीएँ मसीहियों की तरह
सालाना सेवा रिपोर्ट: (15 मि.) चर्चा। इस रिपोर्ट के बारे में शाखा दफ्तर की घोषणा पढ़िए। फिर हाज़िर लोगों से 2022 दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों की सेवा साल रिपोर्ट की कुछ खास बातें बताने के लिए कहिए। इसके बाद पहले से चुने हुए कुछ प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्हें पिछले साल प्रचार में कुछ अच्छे अनुभव हुए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) खुशी पाठ 38 मुद्दा 1-4
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 141 और प्रार्थना