जीएँ मसीहियों की तरह
परमेश्वर के राज का ऐलान करने के लिए सितंबर में खास अभियान
सितंबर महीने में हम लोगों को यह बताने के लिए खूब मेहनत करेंगे कि परमेश्वर का राज ही इंसानों की सारी परेशानियाँ दूर कर सकता है। (मत 24:14) इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए आप क्या कर सकते हैं? ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को परमेश्वर के राज के बारे में कोई आयत पढ़कर बताइए। अगर कोई इस बारे में और जानना चाहता है, तो उसे जनता के लिए प्रहरीदुर्ग अंक 2, 2020 दीजिए। फिर उससे जल्द-से-जल्द दोबारा मिलिए और खुशी से जीएँ हमेशा के लिए! ब्रोशर से बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश कीजिए। प्रचारक चाहें तो सितंबर में 15 या फिर 30 घंटे की सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं।
बहुत जल्द परमेश्वर का राज उन सभी सरकारों का नाश कर देगा, जो उसका विरोध करती हैं। (दान 2:44; 1कुर 15:24, 25) तो आइए हम इस खास अभियान में ज़ोर-शोर से हिस्सा लें और ज़ाहिर करें कि हम यहोवा और उसके राज का पूरा-पूरा साथ देते हैं!