अध्ययन के लिए सुझाव
तसवीरों से सीखिए
हमारे प्रकाशनों में कई तसवीरें आती हैं। इन तसवीरों से हमें कुछ ज़रूरी बातें सिखायी जाती हैं। हम वे बातें कैसे सीख सकते हैं?
कोई भी लेख पढ़ने से पहले उसमें दी तसवीरों पर नज़र दौड़ाइए। वह क्यों? जब हमारे सामने कोई लज़ीज़ खाना लाया जाता है, तो हम तुरंत उसे चखना चाहते हैं। वैसे ही जब हम किसी लेख में दी तसवीरें देखते हैं, तो हमें तुरंत उसे पढ़ने का मन करता है। तो कोई भी लेख पढ़ने से पहले उसमें दी तसवीरें देखकर खुद से पूछिए, ‘इसमें क्या दिखाया गया है?’—आमो. 7:7, 8.
लेख पढ़ते वक्त सोचिए कि ये तसवीरें क्यों दी गयी हैं। चित्र-शीर्षक पढ़िए और अगर तसवीर के बारे में कुछ जानकारी दी गयी है, तो उसे भी पढ़िए। ध्यान दीजिए कि ये तसवीरें लेख के विषय से कैसे जुड़ी हैं। और सोचिए कि आपने इनसे जो सीखा, आप उस पर कैसे अमल करेंगे।
लेख पढ़ने के बाद दोबारा तसवीरें देखिए और सोचिए कि लेख की खास बातें क्या थीं। फिर आँखें बंद करके हरेक तसवीर याद करने की कोशिश कीजिए और यह भी कि आपने उससे क्या सीखा।
क्यों ना प्रहरीदुर्ग के इस अंक में दी तसवीरों पर एक बार फिर नज़र डालें और याद करें कि उन तसवीरों से हमें क्या सिखाया गया था?